पुष्पा2 आपने तो यह डायलॉग सुनाई होगा पुष्पा पहले एंट्री में जितना बबाल नहीं मचाता उससे कई ज्यादा दूसरी एंट्री में मचाता आता है। एक बार फिर दूसरी एंट्री लेकर पुष्पा भाऊ बवाल मचाने आ रहे हे ।
500 करोड़ के बजट में बनी पुष्पा 2 मूवी अभी तक 1800 का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर चुकी है ।
पुष्पा2 की जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए
पुष्पा2 की जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए, मेकर ने एक बार फिर 20 मिनट का वीडियो और फोटो एड कर के पुष्पा2 की बॉक्स ऑफिस की आंधी को सुनामी में बदलने का मास्टरमाइंड प्लान बनाया है । अल्लू अर्जुन रीलोडेड वजन का एक वीडियो भी शेयर किया है। जिससे पुष्पा के फैंस एक बार फिर एक्साइटमेंट नेक्स्ट लेवल तक बढ़ गई है। 17 जनवरी को थिएटर में एक बार फिर पुष्पा 2 रिलीज होने जा रही हे ।
पुष्पा 2 में भंवर सिंह शेखावत पुष्पा के बीच जबरदस्त एक्शन सीन और स्टंट और बेहद ही रोमांचक कन्वर्सेशन सीन दिखाया जायेगा। खबरों की माने तो फहद फाजिल पुष्पा 2 में अपने कुछ सीन के कट करने और उन्हें ज्यादातर मजाकिया अंदाज में दिखाने से पुष्पा की टीम से नाराज। लेकिन अब पुष्पा 2 रीलोडेड में भंवर सिंह का रौद्र रूप दिखने वाला हे ? को कही न कही गायब थी।
पुष्पा 2 द राइज़ का सीक्वल है। यह पुष्पा और श्रीवल्ली के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती कहानी है, जिसे अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने मजबूती से निभाया है। मुख्य किरदारों के साथ, फिल्म में पहले भाग के कई कलाकार भी हैं, जिनमें फहाद फासिल, राव रमेश, धनंजय, राव रमेश, सुनील,अनसूया भारद्वाज हे