वोडा आइडिया के शेयर में आई तेजी। निवेशकों को होगा लाभ।

Vi के शेयर ने पकड़ी रफ्तार।कारोबार सप्ताह के पहले दिन ही vi के शेयर ने तेजी दिखाई।एजीआर छूट की अटकलों से स्टॉक में तेजी, निवेशकों की उम्मीदों में बढ़ोतरी, जानें पूरी डिटेल और ट्रेंड्स।

Vodafone Idea ke shayer me aayi tezi

Vi के शेयर ने पकड़ी रफ्तार। Vi के शेयर 10.47₹ रुपए पे बंद हुए। इसका पहले इसका पिछला बंद भाव 9.12 रुपये था।

VIDAFONE IDEA का शेयर ट्रेंड।

VIDAFONE IDEA के शेयर लगातार बढ़ रहे हे। VIDAFONE IDEA के शेयर ने 22 नवम्बर 2024 को साल का 6.6 रुपए का विक छुआ था । 28 जून 2023 को साल 19.15 पैसे का उच्चतम स्तर तक गया था। जनवरी में अब तक vi का स्टॉक में 30% तक तेजी दिखी हैं।

AGR बकाए में मिल सकती हे राहत?

सुप्रीम कोर्ट ने 2019 के आदेश के बाद Airte , vodafone , और अन्य टेलीकॉम कम्पनी पे सरकार का करोड़ों रुपए का बकाया था, सूत्रों के अनुसार सरकार 50% या 100% जुर्माना माफ करने को तैयार हैं, यदि ये प्रस्ताव मंजूर होता हे तो vodafone idea को बहुत ही बड़ी राहत मिलेगी, VIDAFONE IDEA कंपनी का सरकार पे हजारों करोड़ रूपए का बकाया हैं, प्रस्ताव पास होने के बाद vi का AGR 52000 करोड़ से अधिक कम हो सकता हे। इस प्रस्ताव पर दूरसंचार विभाग , वित्त मंत्रालय और केबिनेट सचिवालय चर्चा हो रही हैं, इस प्रस्ताव को 1 फरवरी 2025 को बजट पे पास करने का विचार सरकार कर रही हे।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Leave a Reply