करोड़ों मोबाइल यूजर को मिलेगा लाभ , संचार साथी ऐप से ही कर सकेंगे ऑनलाइन ठगी और मोबाइल चोरी की शिकायत संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को (DOT) अपनी नई Sanchar sathi app को लॉन्च कर दिया |
Sanchar sathi app के फायदे |
1 आप ऑनलाइन ठगी की शिकायत कर सकते हे ।
2 फोन कॉल से हुए धोखाधड़ी की रिपोर्ट कर सकते हैं ।
3 खोए हुए मोबाइल की रिपोर्ट कर सकते हे।
4 खोए हुए मोबाइल का imei नंबर ब्लाक कर सकते ।
5 आधार कार्ड से कितने नंबर लिंक हे ये भी जांच कर सकते है |
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने Sanchar sathi app के साथ ही National broadband mission 2.0 भी लॉन्च किया। नैशनल ब्रॉडबैंड 2.0 के जरिए हर गांव कस्बे में ऑप्टिकल फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस पहुंचाया जाएगा। इस मिशन के तहत देश के हर गांव में पंचायत कार्यालयों और आंगनवाड़ी , प्राथमिक स्कूलों, और अन्य सरकारी संस्थाओं को जोड़ा जाएगा। इस मिशन का उदेस्य देश के हर गांव में 100 में से 70 घरों को ब्रॉडबैंड की सुविधा मिले।
संचार साथी पोर्टल के जरिए भारत सरकार ने
5.5 करोड़ से ज्यादा फर्जी सिम बंद करे किए |
2.5 करोड़ से ज्यादा मोबाइल फोन डिएक्टिवेट करे गए |
70 हजार से ज्यादा फर्जी तरीके से सिम बेचने वाले को ब्लैक लिस्ट करा गया |
12 लाख फर्जी वॉट्सएप अकाउंट बन्द किए गए |
186 बल्क sms और 1 लाख से ज्यादा sms टेम्पलेट फ़र्ज़ी SMS भेजने वाले को बंद किया गया |
11.2 लाख से ज्यादा फर्जी बैंक अकाउंट फ्रिज किए गए |
Sanchar sathi app कैसे और कहा से करे डाउनलोड ?
आप Google play store या apple app store पे Sanchar sathi सर्च कर के या Sanchar sathi ki ऑफिशियल वेबसाइट पे मौजूद Qr कोड को स्कैन कर के डाउनलोड कर सकते हे। आप अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन कर के इस सुविधा का लाभ उठाएं और ऑनलाइल फ्रोड से सुरक्षित रहे।
Sarakar dwara sahi kadam
Thank you apna bahumuly feedback Dene ke liye